दीवाली हम लोग भी मनाते हैं,
दीवाली आप लोग भी मनाते हैं
दीवाली और लोग भी मनाते हैं
बस सबके मनाने मे फ़र्क इतना है
कहीं खुशियों के दिए जलते हैं
कहीं अरमान भरे दिल जलते हैं
कहीं मेवा मिठाई भी फीके लगते हैं
तो कहीं भूखे बच्चों के पेट जलते हैं
कहीं किसी का आशियाना सजता है
तो कहीं किसी का झोपड़ी जलता है
दीवाली तो तो हम सब भी मनाते हैं
और दीवाली तो वो सब भी मनाते हैं
By Rani
Share & Comment Down Below.
Follow Us On Google Plus (G+).
And Also Make Sure To
Subscribe To Our Blog !!!
No comments:
Post a Comment