माँ के हर-इक धड़कन में बसा एहसास बच्चों का होता है |
जो हर हाल में थामे हाथ तुम्हारा वो हाथ माँ का होता है |
साए की तरह जो साथ निभाए तेरा वो साथ माँ होता है |
जब भी होती प्यार की बातें, जिक्र माँ का ज़रूर होता है |
सुंदर,कोमल,प्यारा,शीतल,करुणा और ममता से भरपूर ...
कैसा ये माँ बच्चों का अनमोल अनोखा जहाँ में नाता है |
~Rani Jha
Share & Comment Down Below.
Subscribe To Our Blog !!!
Follow Us On Google Plus (G+).
And Also Make Sure To
No comments:
Post a Comment