क़ब्र को मेरे रोज़ भिंगो जाता है |
मौत के बाद भी क्यूँ ,
क़ब्र से मेरे रोज़ मिट्टी उठाने आता है |
काश कि पल भर की ज़िंदगी,
कहीं मिल जाती ऐ मालिक...
ये कौन उदास होकर रोज़,
क़ब्र से मेरे वापस चला जाता है |
~ By Rani
Share & Comment Down Below.
Share & Comment Down Below.
Follow Us On Google Plus (G+).
And Also Make Sure To
Subscribe To Our Blog !!!
No comments:
Post a Comment