Friday, September 30, 2016

लगे रहो !




एक पाकिस्तानी लड़के ने भारत के स्कूल में
एडमिशन लिया।

टीचर- तुम्हारा नाम क्या है?

लड़का- अहमद।

टीचर- अब तुम भारत में हो,
इसलिए आज से तुम्हारा नाम हम रवि रखते है।

लड़का घर पहुंचा…

मां- पहला दिन कैसा रहा अहमद?
लड़का- मैं अब भारतीय हूं
और आगे से मुझे रवि कहकर पुकारना।

मां और पापा ने यह सुनते ही उसकी
जमकर
धुनाई कर दी।

शरीर पर चोट के निशान लिए अगले दिन
वह स्कूल पहुंचा।

टीचर- क्या हुआ रवि ?

लड़का- मेरे भारतीय बनने के 4 घंटे बाद
ही मुझपर 2 पाकिस्तानियों ने हमला कर दिया !!




Comment Down Below & Share.
Follow Us On Google+ (G+)
And Make Sure To Subscribe

To Our Blog !!!

No comments:

Post a Comment