हमलावरों के पास से मिले पाकिस्तानी सामान
डीजीएमओ जनरल रणबीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने किया. उनके पास आग लगाने वाले हथियार थे. सेना के एक शिविर में आग फैल गई. आतंकियों के पास से बरामद चीजों पर पाकिस्तान की मार्किंग है. मैंने पाक डीजीएमओ में बात की है और अपनी नाराजगी व्यक्त कराई है. डीजीएमओ ने बताया कि आतंकियों के पास से 4 एके 47 और ग्रेनेड बरामद हुए. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. 14 जवानों की मौत टेंट में आग लगने से हुई
सूत्रों ने बताया कि हमले के समय डोगरा रेजीमेंट के जवान एक तंबू में सोए हुए थे, जिसमें विस्फोट के चलते आग लग गई. आग पास स्थित बैरकों तक भी फैल गई. माना जा रहा है कि हमले को घुसपैठ करके आए आतंकियों के समूह ने अंजाम दिया और वे संभवत: शहर में सलामाबाद नाला के रास्ते घुसे थे.
घाटी में अशांति का माहौल
आठ जुलाई को सुरक्षाबलों द्वारा एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी को ढेर किए जाने के बाद से पिछले करीब दो माह से कश्मीर घाटी में अशांति बनी हुई है. इस दौरान सुरक्षाबलों और नागरिकों के बीच हुए संघर्ष में अब तक करीब 80 लोगों की मौत हो चुकी है.
Salute To All Those Martyr
Comment & Share
Source :
Aajtak India Today
http://aajtak.intoday.in/story/terrorist-attack-on-army-camp-in-baramullas-uri-jammu-and-kashmir-1-888295.html
No comments:
Post a Comment